राजा राम के भव्य मंदिर की प्रधान मंत्री मोदी ने रखी नीव, जनमानस में बना दिवाली का माहोल


सुनहरा संसार 


अपनी ही भूमि पर लंबी लड़ाई के बाद अंततः अयोध्या पति राजा राम का भव्य मंदिर उनके जन्म स्थान पर बनने की 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हांथों नीव रखी गई।


सनातन धर्म के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भव्य मंदिर की आधार शिला रखने को लेकर जनमानस के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,


कि देश ही नहीं दुनिया भर में रह रहे लोगों ने 5 अगस्त 2020 को दीपावली की तरह मनाया और घर तथा मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर अपने आराध्य के भव्य मंदिर की शुरुआत को लेकर खुशियां मनायी।


ग्वालियर में भी जगह-जगह दीप प्रज्वलन के साथ-साथ भजन, भंडारा एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।