खोखली सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए प्रेमी जोड़े की दर्दनाक हत्या


सुनहरा संसार 


 


बिहार के औरंगाबाद जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने प्रेम प्रशंग के चलते अपनी बहन और उसके प्रेमी की निर्ममता से हत्या कर दी और ग्रामीण मूकदर्शक बनकर देखते रहे । 


 


मीडिया जानकारी के अनुसार मामला औरंगाबाद जिले के कपसिया गांव का है, जहां रहने वाला नीरज कुमार का पड़ोसी अमृता कुमारी से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को अमृता अपने घर से प्रेमी नीरज के घर चली गई, इस बात की जानकारी जब अमृता के परिजनों को लगी तो उन्होंने युवती को वापस घर चलने के लिए दबाव बनाया , लेकिन अमृता ने घर लौटने से इनकार कर दिया।


समाज में अपनी हंसी के डर से लड़की के भाई ने युवती पर लगातार चाकू से बार किये जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । उसके बाद युवक के प्रेमी को भी चाकू से गोदकर मार डाला। इससे भी हैरान कर देने वाली बात यह है कि हमलावर लगातार युवक-युवति पर चाकुओं से बार करके हत्या को अंजाम दे रहे थे और मौके पर मौजूद ग्रामीण मूकदर्शक बनकर घटना को देख रहे थे मगर किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास तक नहीं किया। वहीं, इस घटना के बाद दोनों के शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शवों को अपने कब्जे में ​ले कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।