सुनहरा संसार
अपनी शेरो-शायरी से दुनिया को राहत देने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे। 70 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कोरोना संक्रमण की जद में आने के बाद वह इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती थे, जहां आज उनका इंतकाल हो गया।
मंगलवार को उन्होंने अपनेे ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करके खुद को कोरोना होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कोरोना टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द ठीक होने के लिए दुआ की अपील करते हुए कहा था कि मुझे या घरवालों को फोन न करें।
लेकिन शायरी के मुरीदों के दिलों पर राज करने वालों के लिए शाम होते ही मनहूस खबर आई कि शायरों की दुनिया में इंदौर का नाम बुलंद करने वाले राहत इंदौरी कोरोना से जंग हार गए।