सुनहरा संसार
आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को भोपाल में गोविंदपूरा स्थित विद्युत शिकायत कॉल सेंटर पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने शिकायतकर्ताओं से सीधे बात की, शिकायत कर्ताओ को जब पता चला कि शिकायत कॉल सेंटर पर खुद ऊर्जा मंत्री बैठकर लोगों की समस्या सुनकर समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं तो आमजन ने खुलकर अपनी बात रखी। आमजन की बात सुनकर मंत्री श्री तोमर ने कॉल सेंटर से संबंधित अधिकारियों को शक्त निर्देश दिए कि तत्परता से कॉल सेंटर पर आई शिकायतों को गंभीरता से ले एवं जल्द से जल्द उनका निदान करने के लिए संबंधितों को आदेशित करें।