मंत्री मंडल विस्तार की अटकलें तेज, इसी हफ्ते हो सकता है विस्तार


सुनहरा संसार 


मध्यप्रदेश में मंत्री मंडल विस्तार किसी न किसी वजह से लगातार टलता जा रहा है। आज की बैठक के बाद फिर से मंत्री मंडल विस्तार को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है खबर तो यहां तक है कि अगर सबकुछ ठीक-ठीक रहा तो इसी हफ्ते मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। 


 


मंत्रिमंडल के नामों को लेकर आज फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच बातचीत हुई है। मंत्रालय में हुई इस बैठक में संगठन के महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद रहे। दरअसल पूर्व में मंत्री मंडल विस्तार को लेकर तैयारियों के दौरान राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत बिगड़ गयी जिससे मंत्री मंडल विस्तार नहीं हो सका, अब चूंकि उपचुनाव नजदीक है इसलिए सरकार और देर करने के मूड में नहीं है। इसलिए यह भी माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल का प्रभार किसी अन्य राज्यपाल को दिया जाएगा, इसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकेगा।