सुनहरा संसार
परिवहन विभाग द्वारा लॉकडाउन अवधि का टैक्स वसूलने के विरोध में अॉप्रेटरों ने बसों के पहिए ही लॉक कर दिये। लेकिन अब खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश सरकार बस ऑपरेटरों के तीन महीने का टैक्स माफ करने की तैयारी में है।
मध्य प्रदेश के बस ऑपरेटरों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है कि प्रदेश सरकार अब बस ऑपरेटरों से तीन महीने का 70 करोड़ रुपए का टैक्स नहीं वसूलेेगी बल्कि माफ करने की तैयारी में है।
. बता दें कि बस ऑपरेटरों ने लॉकडाउन अवधि में खड़ी रही बसों का टैक्स भरने से इन्कार कर दिया था, लेकिन विभाग ने दबाव बनाने का प्रयास किया तो सामूहिक रूप से परमिट सरेंडर कर सरकार पर दबाव बनाया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा था। वहीं बस अॉप्रेटरों की समस्या को लेकर परिवहन महकमे ने सरकार के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था।
जिसमें उन्होंने लॉकडाउन में बसों का संचालन ना हो पाने के कारण टैक्स माफी की मांग की थी। अब जानकारी आ रही कि बंद अवधि का टैक्स माफ करने के लिए राजी हो गई है और ऑपरेटरों का अप्रैल, मई और जून का टैक्स माफ किया जाएगा। अन्य भाजपा शासित राज्यों में पहले ही टैक्स माफी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही बैठक कर फैसला ले सकते हैं. जिसमें ऑपरेटरों के टैक्स में 40 फीसदी तक की राहत देने की बात कही जा रही है।
बता दें कि बस ऑपरेटर्स ने आगे भी बसों के टैक्स को लेकर छूट की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बस में आधे यात्री ही सफर करेंगे, तो ऐसे में खर्च कैसे निकलेगा। इसके लिए या तो किराया बढ़ाने दिया जाए या फिर सरकार टैक्स में छूट दे। उम्मीद है कि जल्द ही आवागमन को लेकर लोगोंं को जो कठिनाई आ रही है उससे राहत मिलेगी।