सुनहरा संसार
ग्वालियर नगर के मुरार थाना अंतर्गत मोहनपुर में कंजरों के डेरे पर अचानक दबिश देते हुये आबकारी दल द्वारा 10000 लीटर गुड़लाहन एवं 115 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं शराब भट्टी आदि जप्त की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹480000 है।
लॉक डाउन में शराब तस्करों के हौसले किस तरह बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही के बाद भी प्रतिदिन लाखों रूपए की कच्ची शराब बनाकर बेचने से वाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सहायक आवकारी आयुक्त संदीप शर्मा की टीम ने एक माह में दूसरी बार मोहनपुर के पास कंजरों के टपरों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए लाखों रूपय की कच्ची हाथ भट्टी शराब जप्त की तथा उसकों बनाने का सामान भी जप्त किया है। कार्यवाही की जानकारी देते हुए छापामार दल के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि मौके से दस हजार लीटर कच्ची शराब जप्त की है, जिसकी कीमत चार लाख के लगभग है। कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक - निधि गुप्ता, अपर्णा विश्वकर्मा, मनीष द्विवेदी, आमीन खान, प्रधान आरक्षक - शिवनंदन शर्मा, सुरेश पाराशर, सुरेश दिसोरिया, बलवीर कटारे, आरक्षक - छविराम कदम, मथुराप्रसाद बित्तल, सत्यनारायण इंदौरिया, सुशील कुमार, पंकज शर्मा, सुरेंद्र सोलंकी, सुनील सिंह, शिवराज गुर्जर, रामप्रकाश शाक्यवार, संजय भदोरिया शामिल थे।