सुनहरा संसार
ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर घरेलू उपभोक्ताओं का लॉकडाउन की अवधि का विद्युत बिल माफ करने के लिए कहा है । विधायक श्री पाठक ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते लोग दो वक्त का खाना जुटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और ऐसे में उनको विद्युत बिल भरना, उनके सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी ।
विधायक श्री पाठक ने पत्र में कहा है कि मार्च 2020 से संपूर्ण भारत में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके कारण प्रदेश में भी आम जनमानस के आय के सभी स्रोत बंद पड़े हुए हैं जिससे प्रदेश की जनता आर्थिक संकट से जूझ रही है।
विभिन्न माध्यमों से मुझे सूचनाएं प्राप्त हुई हैं कि आम जनमानस को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
उन्होंने अपनी सरकार का हवाला देते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में आम जनमानस के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली बिलों को ₹200 प्रतिमाह किया गया था अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर मार्च 2020 से लॉक डाउन की अवधि तक प्रदेश के सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत बिल माफ करने का कष्ट करें।