डॉक्टर गोविन्द सिंह का नेता प्रतिपक्ष बनना लगभग तय !


सुनहरा संसार


 

 

सूत्रों के अनुसार मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के सभी विधायकों से फोन पर डाॅ. सिंह के नाम पर सहमति ले ली है। लाॅकडाउन के कारण नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं होगी। उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस विधायक दल और कांग्रेस पार्टी की ओर से डाॅ. सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने संबंधी पत्र कभी भी  विधानसभा सचिवालय को सौंपा जा सकता है |

 

भिण्ड जिले की लहार विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित डॉ सिंह इस समय विधानसभा में सबसे वरिष्ठ और इकलौते विधायक है जो 1990 से लगातार विधायक निर्वाचित हो रहे हैं । वे सदन में मुख्य सचेतक और सरकार में संसदीय कार्यमंत्री भी रह चुके है । वे सहकारिता,गृह और सामान्य प्रशासन मन्त्री भी रहे हैं । और वर्तमान में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में चले जाने के बाद डॉ सिंह का कद चम्बल की ओर से कांग्रेस में बढ़ चुका है बे पहले ऐसे इकलौते नेता है जोकि भिंड जिले इन पूर्व में हुए उप चुनाव में उन्होंने कांग्रेस को विजय दिलाई थी। उस समय मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी और अब फिर ग्वालियर चम्बल संभाग में उप चुनाव होने बाले है उसको देखते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी से नवाजा जा रहा है विदित हो यदि डॉ गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष बनते है तो तीसरी बार नेता प्रतिपक्ष का पद भिंड जिले के किसी नेता को दी जाएगी। इससे पूर्व स्व.सत्यदेव कटारे व राकेश चौधरी प्रतिपक्ष नेता के रूप में रह चुके है |