सुनहरा संसार
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनटीपीसी की 2 माल गाड़ियों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों ट्रेनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रेन के इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है। खबर मिलते ही मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी, कोतवाली थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और बचाव कार्य जारी है। घटना के समय एक ट्रेन में कोयला भरा हुआ था और दूसरी खाली वापस लौट रही थी इसी दौरान ये हादसा हुआ है। दोनों ही ट्रेनें उत्तर प्रदेश के रिहंद नगर के एनटीपीसी प्लांट के लिए कोयला सप्लाई के काम लगी थीं।