सांकेतिक
सुनहरा संसार
अब तक राजनीतिक दलों के आईटी सेल द्वारा विरोधियों की खीज पर कटाक्ष के रूप में बरनॉल भेजने की बात कही जाती रही है। लेकिन अभी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बारे में कांग्रेसियों की तीखी प्रतिक्रिया पर हमला करते हुए एक भाजपा कार्यकर्ता ने जलन को ठंडा करने के लिए वास्तविक रूप से बरनॉल भेज दी।
दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके बाद से प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। एक ओर सिंधिया के आने से भाजपा फूली नहीं समा रही, वहीं कांग्रेस फूल के कुप्पा हुई जा रही है। सिंधिया के अप्रत्याशित निर्णय को लेकर कई कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया के जाने पर अनर्गल टिप्पणियां की, तो भाजपाई भी पलटवार में कहां पीछे रहने वाले थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के प्रदेश मीडिया पेनलिस्ट व प्रवक्ता सुमित मिश्रा ने मंत्री जीतू पटवारी, नरेंद्र सलूजा, केके मिश्रा और अरुण यादव के पते पर बरनॉल का ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया। मिश्रा का कहना है कि सिंधिया के राष्ट्रहित में लिए गए फैसले के बाद कांग्रेस नेता जल-भुन कर उल्टी सीधी बाते कर रहे हैं। ये जलन उनके लिए मुसीबत का सबब बने, इससे पहले उनकी जलन को देखते हुए मैंने बरनॉल का ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया है। नेताओं के अलावा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भी बरनॉल की 6 ट्यूब भेजी हैं। इनके अलावा भी यदि कांग्रेस के किसी नेता को जलन हो रही है तो फोन करके ऑर्डर दे सकते हैं, मैं उसे तुरंत भेज दूंगा।