संक्रमण पर आक्रमण - सिम्स में इमरजेंसी ओपीडी तो पूर्व मंत्री तोमर ने निःशुल्क क्वॉरेंटाइन सेंटर कराया शुरू

 



सुनहरा संसार 


कोरोना संक्रमण को शहर में रोकने के लिए प्रशासनिक अमले के अलावा समाज सेवी संस्थांए आगे आकर लोगों के देनिक जीवन की परेशानियों को हल करने में हर संभव मदद करने में जुटे हैं | इस संक्रमण से सीधा मुकावला कर रहे चिकित्सक और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग इसे हराने में जिस तरह अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे है, वह निश्चित ही बधाई के पात्र हैं | आम जनमानस को उनकी निष्ठापूर्ण सेवा का सम्मान करते हुए लॉकडाउन का पालन स्वेच्छा से करना चाहिए |


इसी कड़ी में ग्वालियर के सिम्स हॉस्पीटल में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के स्क्रीनिंग टेस्ट , इमरजेंसी ओपीडी एवं इमरजेंसी आईपीडी तथा डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई है | सिम्स हॉस्पीटल के संचालक डॉ. नीरज शर्मा के अनुसार , जब देश महामारी की समस्या से जूझ रहा है ,तब हम सबका फर्ज भी बनता है कि हम अपनी योग्यता और सामर्थ के मुताबिक अपनी भूमिका का निर्वहन करें | सिम्स प्रबंधन ने भी स्थिति को देखते हुए यहां स्क्रीनिंग डेस्क बनाया है | यहां आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी , इस दौरान किसी मरीज को कफ,खांसी या जुकाम पाया जाता है तो शासन के आदेशानुसार जयारोग्य चिकित्सालय या मुरार हॉस्पीटल भेजा जा रहा है | 

 


पूर्व मंत्री  प्रद्युमन सिंह तोमर ने प्रारंभ कराया निशुल्क कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटर

 


 मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र 15 के पूर्व विधायक  प्रद्युमन सिंह तोमर ने सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए आम जनों की सुविधा के लिए उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के श्याम वाटिका गार्डन मे कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों के लिए निशुल्क  कोरोना क्वॉरेंटाइन सेंटर  प्रारंभ कराया गया है ।

 


 इस सेंटर में कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों के रहने एवं खाने-पीने सहित चिकित्सकों का दवाइयों की निशुल्क व्यवस्था रहेगी जिसमें संभावित मरीज आराम से रह सकें तथा लोगों को भी संक्रमित ना कर सके।  पूर्व मंत्री श्री तोमर ने बताया कि यह समय देश के लिए बहुत ही बड़ी परीक्षा का समय है और इस परीक्षा की घड़ी में हम सभी को अपना हरसंभव योगदान राष्ट्र को सुरक्षित बनाने के लिए करना चाहिए इसी क्रम में ग्वालियर क्षेत्र के कोरोना संक्रमित संभावित मरीजों के लिए यह सेंटर प्रारंभ किया गया है।