यूथ कांग्रेस के चुनावों की तिथि घोषित


सुनहरा संसार 


मध्यप्रदेश में लंबे समय से इंतजार के बाद यूथ कांग्रेस के चुनावों को अतत: हरी झंडी मिल गई। पार्टी ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। जिसके अनुसार जो भी उम्मीदवार नामांकन करना चाहते हैं उन्हें सब काम छोड़कर तैयारियों में जुटना होगा। क्योंकि दिनांक 28 फरवरी से 5 नामांकन दाखिल किया जा सकता है। वहीं उम्मीदवारों के नामांकन की जांच 1 मार्च से 7 मार्च  तक होगी तथा दावे - आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी  और इसी दिनांक को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। वहीं 14 और 15 मार्च को दो दिन में प्रदेशभर में यूथ कांग्रेस के सभी पदों के लिए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे तथा 19 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे।