तीर्थ दर्शन योजना नहीं होगी बंद - मंत्री पीसी शर्मा


सुनहरा संसार 


भोपाल मप्र। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने 'तीर्थ दर्शन योजना' को लेकर मच रहे बवाल को सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी। जनसंंपर्क मंंत्री ने कहा कि  तीर्थ दर्शन योजना बंद नहीं होगी। लेकिन बच्चों की परीक्षाओं के चलते इसे थोड़े दिनों के लिए स्थगित किया गया है. परीक्षा के बाद योजना पहले की तरह ही चलेगी। उन्होंने तीर्थ दर्शन योजना को लेकर दिए गए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान बारे में यहां तक कह दिया कि , ''मंत्री वो हैं या मैं हूं"