फाइल
सुनहरा संसार
मध्यप्रदेश में जहां भाजपा नवनियुक्त अध्यक्ष को लेकर खुशियां मनाकर नवीन ऊर्जा का इजहार कर रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस सिंधिया वर्सेज कमलनाथ की बयानबाजी से जूझ रही है। वहीं अब इस खुली बयानबाजी के बीच भाजपा विधायक ने सिंधिया को सांत्वना भरा निमंत्रण पत्र भेजकर न सिर्फ चुटकी ली है बल्कि कांग्रेस की एकता को ही आईना दिखा दिया।
द्वारा सड़क पर बयानबाजी से कार्यकर्ताओं का मनोबल तो टूट ही रहा है। इस फूटन से आने वाले निकाय चुनाव में भी
सिंधिया के बयान के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जारी वाक युद्ध भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुंच गया मगर वार प्रति वार का सिलसिला है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है । कमलनाथ के बाद सिंधिया ने ग्वालियर में फिर कहा कि मैं जनता का सेवक हूं, जनता के मुद्दों के लिए लड़ना मेरा धर्म है।उन्होंने आगे कहा कि हमें सब्र रखना है तथा अपने वचनपत्र में जिन बिंदुओं को रखा है उनको हमें पूरा करना ही होगा क्योंकि हमने चुनाव में जनता को वचन दिया है।
इसी बीच इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सहानुभूति दिखाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ के व्यवहार की आलोचना की तथा पत्र में लिखा कि कांग्रेस का वचनपत्र याद दिलाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सार्वजनिक तौर पर आपके साथ जो व्यवहार किया वो दुखद और पीड़ादायी है। उससे आपकी पीड़ा की अंदाजा लगाया जा सकता है। यही नहीं उन्होंने सिंधिया को इंदौर में हनुमान जी की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित तक कर दिया। मेंदोला ने लिखा है कि आने की पूर्व सूचना दें तथा इसे राजनीति न माने।
क्या इस सबसे वह कांग्रेस कोई सबक लेगी जो इसी खींच-तान के कारण प्रदेश में 15 साल तक सत्ता का मुंह नहीं देख सकी।