सुनहरा संसार
प्रमोशन में आरक्षण या कोटा सिस्टम के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ भीम आर्मी ने 23 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है।
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नही की जाएगी। मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूँ कि 23 फरवरी के भारत बंद में सहयोग करें। बंद को लेकर चंद्रशेखर ने अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से भी अपील की है, कि वे भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर निकलें। यही नहीं भीम आर्मी की मांग है कि निजी क्षेत्रों की नौकरियों में भी आरक्षण लागू होना चाहिए ।