निरीक्षण करने गए मंत्री ने गंदगी देख उठाया फावड़ा, लापरवाह सीएमओ को पैरों में झुककर किया शर्मिंदा, कराया जिम्मेदारी का अहसास


सुनहरा संसार 


भिंड मप्र । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को खाद्य निरीक्षण के लिए भिंड दौरे पर गए। इसी दौरान भवानीपुरा में गंदे नाले काे देखकर एक बार फिर सफाई के लिए  फावड़ा उठाया और नाले में उतर गए। वहीं जिम्मेदारी से भागने वाले सीएमओ के पैरों में झुककर उन्हें उनके कर्तव्यों का अहसास भी कराया।


 

गौरतलब है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री यहां राशन की दुकानाें का निरीक्षण करने आए थे, लेकिन वार्ड 26 के अंतर्गत भवानीपुरा में गंदे नाले काे देखकर एक बार फिर सफाई के लिए  फावड़ा उठाया और नाले में उतर गए। वहीं जिम्मेदारी से भागने वाले सीएमओ के पैरों में झुककर उन्हें उनके कर्तव्यों का अहसास भी कराया। मंत्री को नाले की सफाई करते देखकर वहां मौजूद जनता भी कचरा गाड़ी न आने और गलियों में सफाई न होने की शिकायत करने लगी। लोगों द्वारा स्वच्छता की बदहाल व्यवस्था के बारे में जानकर मंत्री तोमर पहले तो सीएमओ पर नाराज हुए और उसके बाद उन्होंने अचानक नपा सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के झुककर पैर छूते हुए कहा कि इस नाले को भी साफ करा दिया करो। ऐसा करोगे तो जनता पर आपकी बड़ी कृपा होगी।

 मंत्री के इस तरह के रुख को देखकर जनता हैरान रह गई, वहीं सीएमओ बुरी तरह शर्मसार हो गए। ज्ञात हो कि स्वच्छता को लेकर कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर इससे पहले भी कई बार नाली-नालों में उतरकर अधिकारियों को उनकी  जिम्मेदारी तथा जनता को स्वच्छता संदेश की सीख दे चुुके हैं।