सुनहरा संसार
कांग्रेस हाईकमान से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए दिल्ली रवाना हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ्लाइट की खराब मौसम चलते राजस्थान के जयपुर हवाई अड्डे पर डाइवर्ट कराकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट करने वाले थे, जिसके लिए वे दिल्ली प्रवास पर रवाना हुए थे। लेकिन अचानक मौसम खराब होने से सीएम भूपेश बघेल की फ्लाइट का रूट डायवर्ट कर जयपुर विमान तल पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी।