मप्र - यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य


सुनहरा संसार 


मध्य प्रदेश में वाहन चालकों को यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड और लाइसेंस मिलने की शुरुआत आज सीएम कमलनाथ ने की। इसी के साथ मध्यप्रदेश यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करने वाला देश का पहला  राज्य बन गया है।


सीएम कमलनाथ द्वारा आज मंत्रालय में वाहनों के लिए यूनिफाइड रजिस्ट्रेशन कार्ड और लायसेंस जारी करने का शुभारंभ किया । सीएम द्वारा यूनिफाइड कार्ड के उपभोक्ताओं को ये लाइसेंस टोकन के रूप में बांटे गए। इस अवसर पर उनके साथ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत परिवहन आयुक्त वी मधु कुमार, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त महेन्द्र सिंह सिकरवार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा परिवहन विभाग जल्द ही और लोगों को भी ये कार्ड और लाइसेंस जारी करेगा। अभी तक यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा केवल उत्तरप्रदेश में थी। वहीं आज इस सुविधा की शुरुआत करके मध्यप्रदेश दूसरा राज्य बन गया है जहां यूनिफाइड ड्राइविंग लायसेंस जारी किए गए हैं। यूनिफाइड ड्रायविंग लायसेंस पूरे देश में एक रंग और समान पेटर्न के होंगे। आज से जारी किए जाने वाले नए कार्डों में वाहन एवं वाहन चालक से संबंधित समस्त जानकारी, वैधता आदि की जानकारी अॉन लाइन कहीं भी प्राप्त की जा सकेगी। इसके साथ ही इमरजेंसी नम्बर, ऑर्गन डोनर, क्यू.आर. कोड, विशिष्ट सीरियल नम्बर, अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी कार्ड में अंकित की गई है ।