मप्र - पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल, नागेंद्र एसपी भिंड तो ईओडब्ल्यू एसपी भदौरिया को अशोकनगर की जिम्मेदारी

 


सुनहरा संसार


मप्र राज्‍य शासन के गृह विभाग द्वारा आज सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के 52 अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण आदेश जारी किये हैं। इसमें अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक स्‍तर के अधिकारी शामिल हैं। 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक, एवं कुछ रेल पुलिस अधीक्षकों की भी नई पदस्‍थापना की गयी हैं। जिसमें ईओडब्ल्यू ग्वालियर एसपी  रघुवंश सिंह भदौरिया को अशोकनगर एसपी बनाया गया है तथा ग्वालियर विसबल की वाहिनी के सेनानी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया को एसपी बैतूल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं एसपी श्योपुर नागेंद्र सिंह को एसपी भिंड पदस्थ किया गया है और भोपाल एसपी (दक्षिण) संपत उपाध्याय को एसपी श्योपुर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।