मप्र- 2020 में सेवानिवृत्त होने वालों को सरकार दे सकती है संविदा नियुक्ति


सुनहरा संसार 


मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा खजाने की माली हालत और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद कामकाज पर पड़ने वाले असर को देखते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति देने पर विचार किया जा रहा है।


गौरतलब है कि मार्च से दिसंबर 2020 तक प्रदेशभर से तकरीबन आठ हजार अधिकारी-कर्मचारी रिटायर्ड हो जाएंगे। इसका सीधा असर सरकारी कामकाज पर पड़ेगा। वहीं सरकार का विचार है कि संविदा नियुक्ति लेने वाले कर्मचारियों को सरकार सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले फंड तत्काल नहीं देगी, जिससे माली हालत पर भी असर नहीं पड़ेगा तथा सरकारी काम भी प्रभावित नहीं होगा।  संविदा अवधि समाप्त होने के बाद कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले फायदे सामान्य दर से ब्याज के साथ दे दिया जाए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 65 साल करने का प्रस्ताव भी रखा था।