जीतू सोनी के होटल से गायब पत्नी को पाने की लगाई गुहार


सुनहरा संसार 


5 साल के बेटे के साथ  जनसुनवाई में पत्नी की फोटो दिखाकर रो पड़ा युवक


इंदौर  जनसुनवाई में तब अजीबोगरीब स्थिति बन गई जब अपने 5 साल के बेटे के साथ डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र के पास पत्नी को तलाशने के लिए गुहार लगाने एक व्यक्ति पहुंचा। उसका आरोप था कि उसकी पत्नी जीतू सोनी के होटल से लापता हुई है। 
सूरज नगर के रहने वाले एक व्यक्ति राजेश ने डीआईजी से कहा साहब मेरी पत्नी कहां है, मैं पिछले कई महीनों से पुलिस थानों के चक्कर काट रहा हूं, लेकिन कोई मेरी पत्नी के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है। मैं अपने बच्चे को लेकर  थानों में भटक रहा हूं। उसने कहा कि 1 दिसंबर की रात को जब पुलिस व प्रशासन ने जीतू सोनी के होटल में दबिश देकर 67 युवतियों का रेस्क्यू किया था, उसमें उसकी पत्नी भी शामिल थी। पुलिस कार्रवाई में वह भी पकड़ी गईथी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है, वह गांव से काम करने का बोलकर आई थी।