सुनहरा संसार
देश में जिधर देखो उधर CAA को लेकर बवाल मचा हुआ है दिल्ली में इसके विरोध में लोगों ने सड़कों पर डेरा डाल रखा है। वहीं विपक्षी पार्टियों के अलावा भाजपा के नेताओं ने भी खुलकर विरोध शुरू कर दिया है । ऐसे में मप्र के मुरैना जिले के जौरा मैं रहने वाले बहाद्दुर सिंह परमार ने CAA का समर्थन करते हुए अपने बेटे की शादी के कार्ड में लिखा है we support CAA, यह शादी कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में 21 फरवरी को घोड़ी चड़ने जा रहे राहुल परमार से बात की तो उन्होंने युुवा जोश केे साथ CAA का समर्थन करते हुए कहा कि मेरे मन में कई दिनों से एक विचार चल रहा था सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट( CAA ) को लेकर कि आखिर इसमें गलत क्या है, क्यों इसका इतना विरोध किया जा रहा है। मैरा मानना है कि CAA हमारे देश के लिए जरूरी है और यह नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता लेने का नहीं है। हमारे देश में बाहर से घुसपैठ करके जो लोग आते हैं उनका हम लोगों को पता चल सके, यह तभी संभव है जब. CAA लागू होगा। बढ़ती पॉप्यूलेशन और बेरोजगारी के बीच सभी देशवासियों को पता होना जरूरी है कि हमारे देश में कौन-कौन और कहां-कहां के लोग रहते हैं और किस तरीके से आते हैं उनका मकसद क्या है । उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में जॉब करता हूं और अगर कहीं हम बाहर जाते हैं तो होटल में भी ठहरने के लिए अपना एक आईडेंटी प्रूफ दिखाना होता है तो CAA का विरोध क्यों?
राहुल ने कहा कि इन्ही सब बातों को समझ कर मैरे पिता मैरी शादी के कार्ड पर लिखा है we support CAA, ताकि इसको लेकर लोगों में फैली भ्रांति दूर हो। मैं आपके माध्यम से लोगों से अपील करता हूं कि पहले इसको समझे उसके बाद कुछ बोले यह हमारे लिए नहीं हमारे आने वाले बच्चों के भविष्य के लिए बहुत जरूरी है।