सुनहरा संसार
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने रेहाना नाम की एक महिला को ड्रग्स की खेप के साथ पकड़ लिया, जो मुंबई की रहने वाली बताई जा रही है ।पुलिस ने उसके पास से लगभग 13 लाख की ड्रग्स जब्त की हैं।
मीडिया सूत्रोंं के मुताबिक महिला तस्कर रेहाना खान के पास से ज़ब्त ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 लाख आंकी गयी है. पुलिस ने इस महिला को हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया. आरोपी महिला से पूछताछ कर उसके ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि महिला भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ भोपाल पहुंच रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर सादी वर्दी में जाल फैलाया और महिला के यहां पहुंचते ही मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है ।