सुनहरा संसार
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं सुमावली विधायक एंदल सिंह कंसाना द्वारा मंत्री न बनाए जाने से नाराज होकर अपनी ही सरकार को परिणाम भुगतने की धमकी दी गई ।
अभी सिंधिया कमलनाथ विवाद थमा भी नहीं था कि दिग्विजय सिंह गुट के माने जाने वाले कांग्रेस विधायक एंदल सिंह कंसाना ने एक टीवी चैनल पर कांग्रेस को धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया तो मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा । कंसाना उन्होंने कहा कि आलाकमान ने मुझे मंत्री बनाने का वादा किया था लेकिन एक साल बाद भी वादा पूरा नहीं किया । कांग्रेस पार्टी ने वादा तोड़कर मुरैना की जनता का अपमान किया है जिससे क्षेत्र की जनता काफी दुखी है, जिसका आगामी समय में भयानक विस्फोट हो सकता है।