सुनहरा संसार -
ग्वालियर। गुरुवार को पंजाबी परिषद समिति ग्वालियर लोहड़ी महोत्सव में
मूसलाधार बारिश होने के बावजूद लोहड़ी पर्व मनाने के लिए ग्वालियर ही नहीं बल्कि अंचल का पंजाबी समाज पहुंचा माधव मंगलम गार्डन। महोत्सव में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर श्री गणेश और मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर वंदना की गई। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए जिसमें समाज के बच्चे एवं पारिवारिक महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें ए वतन ए वतन जानेमन जानेमन, छोटा बच्चा जान के हमको, मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया, काली तेरी चोटी ते परांदा तेरा लाल नी, काला सा काला मेरा काला है सरदार गोरिया नु दफा करो जदोए आंदी है लोहड़ी दिला नू मिलान्दी है लोहड़ी , सुंदर मुंद्रीय हो तेरा कौन तुझे छोड़ विचारा ,हो जैसे लोहड़ी के पंजाबी गानों पर प्रस्तुतियां दे खुशी मनाई गई।
कार्यक्रमकको आगे बढ़ाते हुए समाज की विशिष्ट विभूतियों का सम्मान किया गया। जिसमें डॉक्टर जेएस छाबड़ा ,डॉक्टर ए एस भल्ला, डॉ राहुल सपरा ,डॉ सुशील अरोड़ा ,सरदार गुरुचरण सिंह , सुनील खंडूजा ,एडवोकेट बी डी वर्मा ,नरेश मधु तलूुजा को समाज में विशेष सहयोग एवं योगदान देने के लिए समिति के मुख्य परामर्शदाता कुलवीर भारद्वाज अध्यक्ष अशोक मारवा सचिव जीके सूरी महिला अध्यक्ष मधु भारद्वाज मुख्य संयोजक दिनेश भल्ला एवं मुख्य संयोजिका रम्मी आनंद संरक्षिका प्रमिला मारवाह संयोजक नरेंद्र बेदी, साकेत आनंद, विजय जुनेजा, नितिन झाम, संयोजिका रूपा झाम, सुषमा कपूर, किरण बोहरा, रीटा मल्होत्रा, रीना गंडोत्रा, सह संयोजक अनिल शर्मा, सनत कुकरेजा, गौरव खुराना, अजय सपरा, राकेश शर्मा सह संयोजिका पूनम हांडा, शालू कोहली, प्रीती अरोरा, उषा भल्ला, रंजना आनंद, अनीता कपूर , ऑडिटर रामकुमार चोपड़ा एवं अजय चोपड़ा विधि सलाहकार पुनीत कोहली सीपी खत्री कार्यक्रम प्रवक्ता अविनाश नरूला एवं राजू पंडित द्वारा सम्मानित किया गया, इस दौरान अतिथियों का स्वागत वंदन भी किया गया। मंच संचालन के साथ कुलवीर भारद्वाज द्वारा अपने उद्बोधन मैं ऐसे पर्व का उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवाओं में ऊर्जा समाज संगठित होने के साथ पारिवारिक रिश्तो में मिठास एवं एक दूसरे को पहचानने का अवसर मिलता है। तत्पश्चात लोहड़ी पूजन का कार्यक्रम पंडित द्वारका नाथ शर्मा द्वारा कराया गया जिसके बाद समिति व समाज के प्रबुद्ध गणों बच्चे एवं महिलाओं द्वारा डांस कर लोहड़ी पर्व की खुशी मनाई गई एक दूसरे को बधाई दी गई। कार्यक्रम में समिति के सभी संरक्षक गण व सभी सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण मोहनलाल अरोरा द्वारा एवं आभार प्रदर्शन रम्मी आनंद एवं जी के सूरी द्वारा किया गया।