सुनहरा संसार -
ग्वालियर। युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर श्री BLOOD BANK रक्तदान महादान संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि आदरणीय मुन्नालाल गोयल रहे, सम्मानीय अतिथिगण डॉ ब्रजेश सिंघल, डॉ रमाकांत रावत,डॉ मनोज गुलाटी, प्रमोद श्रीवास्तव एवं ब्लड बैंक प्रभारी भूपेद्र श्रीवास्तव द्वारा गणेश पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर युवा उत्सव पर रक्त शिविर का श्रीगणेश किया गया।.
रक्तवीरों द्वारा कुल 37 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, इस महादान में रक्तवीर एवं वीरांगनाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। रक्तवीर सोमेश शर्मा, अनूप साहू, प्रमोद पचरीचा, कमलदेव जी, कमल रोचानी एवं वीरांगना गोल्डी सेंगर की भूमिका सराहनीय रही जिसके लिए श्री ब्लड बैंक आपका आभार व्यक्त करता है, श्री ब्लड बैंक के प्रभारी भूपेद्र श्रीवास्तव ने युवाओं को संदेश दिया " कि युवा किसी भी तरह के रक्तपात से बचें और रक्तदान के लिए स्वयं एवं जन समुदाय को प्रेरित करें" प्रत्येक युवा अपनी ऊर्जा का सार्थक उपयोग करते हुए यदि एक रक्तदानी को रक्तदान के प्रति प्रेरणा देता है, प्रेरित करता है, तो समाज निश्चित ही नई दिशा की ओर अग्रसर होगा, तथा रक्त की कमी के चलते किसी मजबूर और जरूरतमंद को परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।