सहकारिता मंत्री ने गृह नगर के सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण


सुनहरा संसार -


भिंड मप्र। सहाकारिता मन्त्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने मंगलवार को लहार सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान उनके साथ पत्रकार सूर्यप्रताप सिंह चौहान भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान श्री चौहान ने मंत्री डॉ गोविंद सिंह से पुरानी सब्जी मण्डी रोड पर स्थित सिविल अस्पताल की दीवार के किनारे करीब दास दुकानें बनाने का सुझाव दिया, जिस पर मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही अस्पताल मे वाहन पार्किग हेतु जगह उपलब्ध करने की बात पर उन्होंने अस्पताल के पीछे खाली पड़ी स्कूल की जगह पर व्यवस्था कराने के प्रशासन को मौके पर ही आदेश दिए। मंत्री द्वारा अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर हर्ष वर्धन गुप्ता{,b m o} व सुरेन्द्र चौरसिया के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।