सुनहरा संसार
मुरैना मप्र । माननीय द्वितीय अत्तिरिक्त जिला जज एवं जिला कलेक्टर मुरैना के आदेशानुसार मंदिर श्री बिहारी जी महाराज (रजि) के चुनाव कराये जाने का रास्ता आज पूरी तरह से साफ हो गया।
मंदिर प्रशासक एवं एसडीएम आर एस बाकना जी ने अपनी अध्यक्षता में अपने कार्यालय में मंदिर ट्रस्ट की बैठक आयोजित कर चुनाव कार्यक्रम, सभी की सहमति से तय कर जारी कर दिया! चुनाव अधिकारी के रुप में सर्वसम्मति से तहसीलदार मुरैना को दायित्व दिया गया है,अब तहसीलदार मुरैना के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जायेगी! मंदिर संयोजक श्रीगोपाल गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि घोषित कार्यक्रम के तहत नये साधारण व आजीवन सदस्य बनाने का काम 9 जनवरी से 18 जनवरी तक पूरा किया जायेगा! साधारण सदस्यता हेतु 100 रुपये एवं आजीवन सदस्यों के लिए सदस्यता सहयोग राशी 1100 रुपये तय की गई है! 22 जनवरी से 25 जनवरी तक सदस्यता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन किया जायेगा! 26 जनवरी से 28 जनवरी तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकेंगे! 29-30 जनवरी को दावे-आपत्ति का चुनाव अधिकारी महोदय द्वारा निराकरण किया जाकर 30 जनवरी को अंतिम सूची जारी की जावेगी।
सर्वसम्मति से तय चुनावी प्रक्रिया के तहत 3 फरवरी 2020 से 7 फरवरी 2020 तक चुनाव हेतु उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फार्म जमा किये जा सकेंगे! 9 फरवरी को नामांकन फाॅर्मों की जांच की जावेगी! 10 फरवरी को नाम वापिसी व 11फरवरी को घोषित प्रत्याशियों को चुनाव चिण्ह आवंटन किये जायेंगे जबकि 16 फरवरी दिन रविवार को पंचायती धर्मशाला में चुनाव सपन्न कराकर उसी दिन मतगणना कर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा चुनाव अधिकारी महोदय द्वारा की जावेगी! उल्लेखनीय है कि मप्र शासन बनाम बाबूलाल गुप्ता एवं अन्य के मामले में मंदिर सचिव श्री जगदीश चन्द्र अग्रवाला के आवेदन पर सुनवाई करते हुये माननीय द्वितीय अत्तिरिक्त जिला जज महोदया ने गत 14 नवंबर 2019 को अपने एक अंतरीम आदेश में प्रशासक एवं एसडीएम को मंदिर श्री बिहारी जी महाराज(रजि) के चुनाव कराने के आदेश दिये थे, इसी तारतम्य में उक्त माननीय न्यायालय ने जिला कलेक्टर को भी चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया था! यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मामला माननीय न्यायालय में लंबित होने के कारण 13 वर्षों से नये चुनाव लंबित पड़े हुये थे, इसी बीच मंदिर कमेटी के संरक्षक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सह मंत्री एंव एक वरिष्ठ पदाधिकारी का निधन हो चुका है! बैठक में प्रशासक एवं एसडीएम श्री बाकना, सर्वश्री जगदीश अग्रवाला, गोविंद माहेश्वरी, कैलास नारायण गर्ग, विजय जाहरसिंह शर्मा, सुभाष गुप्ता, श्रीगोपाल गुप्ता व गिर्जेश गर्ग मौजूद थे।