सआभार
सुनहरा संसार -
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मंगलवार को सपा नेता भरत दिवाकर रहस्यमय ढंग लापता हो गए थे। बुधवार सुबह पुलिस ने कपड़े, जूते और उनकी कार को बांध के पास से बरामद कर लिया। पुलिस अपहरण मानकर जांच कर ही रही थी, इसी बीच नाविक ने घटना का राज खोला तो सबके पांव तले जमीन खिसक गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चित्रकूट के दहिनी चौकी शिवरामपुर निवासी सपा नेता भरत दिवाकर ठेकेदारी करते थे । मंगलवार को वह रहस्यमय ढंग से भरतकूप चौकी के अंतर्गत बरुआ बांध के पास से लापता हो गए । बुधवार सुबह पुलिस ने कपड़े, जूते और उनकी कार बांध के पास से बरामद की। कार में पत्नी की चप्पल भी मिलीं थी। बता दें कि सपा नेता के पास बरुआ बांध में मत्स्य आखेट का ठेका भी था।
दरअसल, सपा नेता पत्नी की हत्या के बाद शव को बांध में फेंकने आए थे। बीच धारा में जाते समय नाव पलटने से उसकी भी डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो बांध के पास मछरिया गांव निवासी नाविक रामसेवक को सुबह उनके साथ देखे जाने की जानकारी हुई। पुलिस ने रामसेवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया। रामसेवक ने पुलिस को बताया कि सपा नेता ठेकेदार पत्नी मीनू की हत्या के बाद शव बांध में फेंकने के लिए आए थे और उसकी नाव किराए पर ली थी। बीच धारा में पहुंचने पर नाव पलट गई, जिसमें उनकी डूबकर मौत हो गई। वह किसी तरह तैर कर बाहर निकल आया। पुलिस ने सपा नेता की बॉडी तलाशने के लिए गोताखोरों को बांध में उतारा।