सआभार
सुनहरा संसार -
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए न तो चालन काट रही है और न ही फूल अथवा हेलमेट गिफ्ट कर रही है। अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सुधारने के लिए भोपाल पुलिस ने अनोखी मुहिम चला रखी है। चेकिंग के दौरान जिन लोगों ने नियम तोड़े उनकी जेब जुर्माना भरने से तो बच गई, लेकिन उन्हें परीक्षा देनी पड़ी । ट्रेफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना और चालान भरने की परंपरा से तो सब भलीभांति वाकिफ हैं।
लेकिन भोपाल के लोगों के लिए यातायात नियम तोड़ने का ये अनुभव तो बिल्कुल अगल रहा। सड़क किनारे टेंट कुर्सियां लगाकर बैठी पुलिस द्वारा नियम तोड़ने वालों को टेंंट में ले जाकर उसे कुर्सी पर बिठाकर पेन कॉपी थमा दी जाती है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इनसे 100 शब्दों में निबंध लिखवाया। निबंध का विषय था हेलमेट क्यों नहीं पहना? यानी इन्हें 100 शब्दों में ये लिखकर बताना होगा कि ये बिना हेलमेट वाहन कैसे चला रहे हैंं।