मप्र - " शुद्ध के लिये युद्ध" ग्वालियर में उमड़ा जनसैलाब


सुनहरा संसार


ग्वालियर । मध्यप्रदेश को मिलावट मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को फूलबाग मैदान से "शुद्ध के लिए युद्ध" जागरूकता रैली को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर न सिर्फ रवाना किया बल्कि पूरी रैली में पैदल चलकर बच्चो, महिलाओं तथा छात्रों से चर्चा की और शुद्ध के लिए युद्ध हेतु संकल्प दिलवाया।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  ग्वालियर में मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट , खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर  मत्स्य एवं पशुपालन पालन मंत्री लाखन सिंह यादव , महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी के साथ मंच से लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज मिलावट का जहर लोगों को को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। लेकिन हमें आज संकल्प लेना होगा कि स्वस्थ और सुंदर भविष्य के लिए मिलावटी सामान और खाद्य पदार्थों का स्तैमाल नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि इन दिनों देश का आम आदमी लगातार बढ़ती महंगाई से जहां बदहाल है वहीं उस के द्वारा दुकानदार द्वारा मांगी गई कीमत दिए जाने के बावजूद उसे बाजर से शुद्ध खाद्य वस्तुएं प्राप्त नहीं हो रही है। इन दिनों जिस प्रकार नकली व मिलावटी वस्तुओं का उत्पादन करने तथा उन्हें बाजार में बेचने का दौर चल रहा है उसने आम जनता के होश उड़ाकर रख दिए हैं। खासतौर पर त्यौहार के दिनों में देश के कई राज्यों में हुई छापामारी के दौरान कहीं नकली खोये के भंडार पकड़े जाते हैं तो कहीं रासायनिक तरीक़े से तैयार की गई दूध,मक्खन व दही की भारी खेप बरामद की जा रही है।

 हमारे देश में नकली व विषैली शराब पीने से मरने वालों की संख्या तो अब तक हज़ारों में पहुंच चुकी है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने शुद्ध के लिए युद्ध कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चला रखा जिसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा इसी उद्देश्य के तहत ग्वालियर में जन जागरूकता रैैली का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इसको लेकर कलेक्टर अनुराग  चौधरी अपनी टीम के साथ मिलकर बहुत पहले से तैयारी कर रहे थे जो आज रैली के रूप मेंं दिखाई दी। इस रैली में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष  देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सत्येन्द्र शर्मा आदि ने "शुद्ध के लिए युद्ध" महाभियान के तहत जन जागरूकता रैली में सम्मलित होकर शहर की जनता के साथ मिलकर शुद्धता के लिए अपनी आवाज बुलंद की।