मप्र - घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को व्याहने निकली बेटियों की बारात

एक तरफ देश कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं पर अत्याचार का का दंश झेल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देश का ह्रदय कहे जाने वाले मध्यप्रदेश से ह्रदय को छू लेने वाली खबर आ रही है। जहां बेटियां गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर दूल्हे से शादी रचाने उनके घर पहुंची।


सुनहरा संसार -


जी हां मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के खंडवा में उस वक्त एक अनोखा माहौल देखने को मिला, जब साक्षी और सृष्टि नाम की दो बहनें अपनी बरात लेकर खुद दूल्हे के घर पहुंची। यह नजारा 22 जनवरी का है, जब दोनों बहनों ने घोड़ी पर चड़ कर अपनी शादी की बारात निकाली और  खंडवा में अपने दूल्हे के घरों तक पहुंची, ठीक उसी तरह जिस तरह एक दूल्हा बरात लेकर जाता है। इनके पीछे गाने बजाने वाले और नाचने वालों की भी भीड़ मौजूद थी।
बताया जा रहा है कि यह दोनों लडकियां पाटीदार समाज से थी, और यह समाज की परम्परा है कि लडकियां बरात लेकर दूल्हे के घर जाती हैं। कितने हैैरत की बात है कि  एक और जहां लड़कियों पर जुल्म दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में एक समाज की लड़कियों को लेकर ऐसी सोच निश्चित ही मन को सुकून पहुंचाने वाली है।   ऐसे में सरकार और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि वह 'बेटी बचाओ' के अभियान में स्वयं की जिम्मेदारी सुनिश्चित करके बेटियों को समाज में पुरुषों के समान वास्तविक मान और सम्मान दें। ऐसा होगा तभी सच्चे भारत का निर्माण होगा और वास्तविक रूप से हम अपनी संंस्कृति पर गर्व कर सकेेंगे।