कमलनाथ सरकार ने शनिवार को कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दे दी। योजना 1 अप्रैल से लागू होगी और प्रदेश के सभी 12.55 लाख कर्मचारियों को मिलेेगा लाभ
सुनहरा संसार -
भोपाल मप्र - शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को मंजूरी मिली, जिनमें स्वास्थ बीमा योजना, कर्जमाफी के लिए 10 लाख नए किसानों को चिन्हित कर सर्टिफिकेट तथा उच्च शिक्षा में 500 पदों का सृजन जैसे बिंदुओं को मंजूरी मिली। एक अप्रैल से प्रदेश के सभी वर्तमान और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को योजना का फायदा मिलेगा। इनमें शासकीय कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, शिक्षक संवर्ग, नगर सैनिक, राज्य की स्वशासी संस्थानों में सेवारत कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। इस बीमा योजना के लागू होने से राज्य सरकार पर 756.56 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।
उच्च शिक्षा विभाग के तहत 500 नए पद स्वीकृत
अतिथि विद्वानों के लिए जिन कॉलेजों में पद खाली हो गए थे, वहां पर 500 नए पद सृजन करने को मंजूरी दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि किसी भी अतिथि विद्वान को बाहर नहीं किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा अतिथि विद्वानों को इसमें शामिल किया जाएगा।इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग में 560 पदों को भरने की मंजूरी दी गई।