दूसरों पर आरोप लगाने से पहले विजयवर्गीय
अपने गिरेबां में झाकें, डॉ गोविंद सिंह
सुनहरा संसार
ग्वालियर। कांग्रेस के बरिष्ठ नेता एवं सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान फिर से न सिर्फ भाजपा महासचिव पर हमला बोला बल्कि उन्हें अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत तक दे डाली।
सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ग्वालियर पहुंचे तो भाजपा महासचिव विजयवर्गीय द्वारा की जा रही राजनीतिक बयानबाजी को लेकर पूछ लिया। जिस पर डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति कुछ समय पहले कांग्रेस के बरिष्ठ नेता के यहां नोकरी करता था, आज उसके पास करोड़ों की संपत्ति कहां से आ गई। उन्होंने कहा कि वो भाषण दे रहे हैं, कि जिनके पास साइकिल नहीं थी वह अब कार से घूम रहे हैं। जबकि विजयवर्गीय को बताना चाहिए कि कांग्रेस नेता के यहां नोकरी करने वाले के पास ऐसा कोन सा पेड़ आ गया कि करोड़ों की संपत्ति जुटा ली। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस में तो हिंसा फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन देश को बांटने की उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी। वहीं हनीट्रेप के मामले में दो मंत्रियों के ओएसडी हटाए जाने के सवाल पर कहा कि जैसे ही उनके नाम सामने आए मैंने उन्हें तुरंत हटाने की कार्रवाई की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में कही बात " ऐसे लोगों का जुलूस निकाला जाए" को फिर से दौहराया।