ग्वालियर - शादी समारोह के दौरान मैरिज गार्डन में लगी आग


सुनहरा संसार 


ग्वालियर । शादी समारोह के दौरान रंग महल गार्डन के स्टोर रूम में अचानक आग सुलग उठी और भीषण रूप ले लिया लेकिन गनीमत रही कि व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 10 बजे के करीब गार्डन के स्टोर रूम में उस समय आग लग गई, जब वहां एक वर्मा परिवार शादी का समारोह मना रहा था। पार्किंग के साइड बने स्टोर रूम से आग की लपटें जैसे ही निकलना शुरू हुईं, लोगों ने भागना शुरू कर दिया। जैसे ही यह सूचना पास ही खड़े डायल 100 को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर आकर बरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड अॉफिस को सूचित किया। कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर अपना काम शुरू कर दिया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड को उस पर काबू पाने के लिए 25 गाड़ी पानी फेंकना पड़ा और रात 1बजे के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। हालांकि इसके बाद भी वहां काफी समय बाद तक धुंआ उड़ता रहा, आग में कितने का नुकसान हुआ इसका पता फिलहाल नहीं चला है।