रोटरी क्लब ग्वालियर महानगर रोटरी क्लब एवं जैन मिलन महिला संघ, पंजाबी महिला सहयोग संस्था द्वारा गरीब कन्या के विवाह के लिए किया सहयोग
सुनहरा संसार -
ग्वालियर। गुरुवार को वंदना निवासी घोसीपुरा के विवाह के लिए रोटरी क्लब महानगर ग्वालियर द्वारा बेटी की शादी में गरीबी रोड़ा न बने इस संकल्प के साथ कन्या के विवाह के लिए 11000 रुपये एवं घर गृहस्थी की जरूरतों का सामान वंदना को भेट स्वरूप प्रदान किया।
मीडिया प्रभारी राजू पंडित के अनुसार रोटरी क्लब महानगर ग्वालियर के अध्यक्ष राजेंद्र अरोरा, रिकी, विनय गुप्ता , शंकर लाहा, हिमांशु अमरपुरी , अमित अग्रवाल इसी के साथ पंजाबी महिला सहयोग संस्था द्वारा मीना मिढ्ढा , शशि बत्रा, रमन भटनागर, हेमलता शर्मा, जैन मिलन महिला संघ फालका बाजार से निर्मल जैन, रेखा जैन एवं प्रिंसी जैन आदि समाजसेवियों ने उपहार स्वरूप धनराशि एवं गृहस्थी की जरूरत का सामान एवं वस्त्र एवं दुल्हन के सिंगार का सामान भेट किया। इसी के साथ वंदना के शगुन का कार्यक्रम हनुमान मंदिर फालका बाजार में रखा गया, जहां पर महिलाओं द्वारा उसके विवाह की खुशी का इजहार करने के लिए सभी संगठनों की महिलाओं द्वारा विवाह गीत और नाच गाने का कार्यक्रम भी किया गया ।