सांकेतिक
सुनहरा संसार -
भिंड मप्र - नगर पालिका क्षेत्र के भवानीपुरा सरोज नगर में दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पर एक आवारा सांड के चढ़ने से हड़कंप मच गया। घर के सदस्यों ने सांड को पहली मंजिल पर अंदर कमरे में चढ़ा देखा तो वे हैरान हो गए। बताया जाता है कि जिस समय सांड ऊपर चढ़ा उस समय सीढ़ियों का दरवाजा खुला था। दरवाजा खुला देख आवारा सांड घर के अंदर घुस गया और पतली सीढ़ियों से होता हुआ पहली मंजिल पर जा पहुंचा. जब घर के लोग किसी काम से ऊपर गए तो देखा कि सांड कमरे के अंदर मौजूद है, जिसे देखने के बाद उनके होश ही उड़ गए। इसके बाद इसकी सूचना अन्य लोगों को लगी तो भीड़ का मजमा लग गया, इसके बाद सांड को नीचे उतारने की मेहनत मशक्कत करने के बाद तकरीबन दो घंटे बाद उसे नीचे उतारा गया।