दतिया मप्र - सिलेंंडरो से भरे ट्रक में लगी आग, हुआ विस्फोट!


सुनहरा संसार 


मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दतिया जिले में दिनारा के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू। करीब 150 सिलेंडरों में हुआ विस्फोट। गनीमत यह रही कि इस घटना में ट्रक चालक और क्लीनर पूरी तरह सुरक्षित हैं । सिलेंडरों से भरा ट्रक अम्वाबाय गैस प्लांट से दिनारा गैस एजेंसी जा रहा था । इस भीषण हादसे में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है, दतिया दिनारा रोड का आवागमन हुआ शुरु।