सुनहरा संसार
सिंधिया राज वंश द्वारा शुरू किए गए ग्वालियर व्यापार मेले की भव्यता को देख अपने मित्रो के साथ आए सिंधिया परिवार के युवराज महाआर्यमन सिंधिया भाव विभोर हो गए। महाआर्यमन अपने मित्रों के साथ मेला देखने आए थे लेकिन पैर मे तकलीफ होने की वजह से झूलों का आनंद नही ले पाये।
पहले सन्डे का आनंद लेने के लिये ग्वालियर मेला आये पूर्व मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र महाआर्यमन सिंधिया मेला देख कर बहुत खुश तो हुए मगर पैर पर प्लास्टर चड़े होने की वजह से उन्होंने झूला झूलने से इन्कार कर दिया। इस दौरान मेला भ्रमण करने आए अपने मित्रों को मेले का इतिहास भी बताया सबसे पहले मेले मे हरिद्वार चाट भंण्डार पहुॅचे जहां उन्होंने पूड़ी सब्जी का आनंद लिया और दूध पिया वहां से निकल कर महाआर्यमन ने निशानेवाजी के स्टाॅल पर बंदूक से गुब्बारों पर निशाना लगाया, उसके बाद उन्होने बटूरे के ठेले पर बटूरे बनाकर लोगो को खिलाये। महाआर्यमन सिंधिया की सादगी और आत्मीयता को देख कर सभी लोग हैरान रह गए इस दौरान उनके साथ मेला उपाध्याय प्रवीण अग्रवाल, संचालक शील खत्री सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे ।