7वां लाल परेड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट समापन
9 वर्गों में 376 मैच खेले गए
सुनहरा संसार
भोपाल, लाल परेड ग्राउंड में स्थित जिम्नेजियम हॉल में खेले जा रहे 7वें लाल परेड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक वी.के.सिंह ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन खेलों के लिए शुभ संकेत है। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में खेलों के प्रति रुचि देखकर कहा जा सकता है कि फिर से खेल संस्कृति बढ़ रही है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू तथा लाल परेड ग्राउंड स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक पवन जैन ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रतिभागियों द्वारा भाग लेने से प्रतियोगिता की रौनक बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बैडमिंटन खेल की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढी है।
लाल परेड ग्राउंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एक सप्ताह चले इस टूर्नामेंट में 376 मैच 9 वर्गों में खेलें गए। टूर्नामेंट में अंडर- 15, 25, 35 व 40 वर्ष आयु वर्ग एवं वेटरन वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री सिंह ने विजेताओं तथा उपविजेताओं को नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया, वहीं समारोह में पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन व विशेष पुलिस महानिदेशक शैलेन्द्र श्रीवास्तव तथा अति.पुलिस महानिदेशक विपिन महेश्वरी ने भी मंचासीन रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।