कलेक्टर का भू-माफियाओं पर शिकंजा, 60 करोड़ की भूमि कराई मुक्त


          हजीरा इंटक मैदान की 9 बीघा जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त

 

सुनहरा संसार -


ग्वालियर जिला दण्डाधिकारी  अनुराग चौधरी के निर्देशानुसार रविवार की शाम को जिला प्रशासन, राजस्व एवं नगर निगम के अमले द्वारा शामके समय हजीरा पहुंचकर इंटक मैदान पर जमे अतिक्रमण पर हमला बोल दिया। प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से  भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत  इंटक मैदान हजीरा की बेशकीमती 9 बीघा शासकीय भूमि जिसे अतिक्रमणकारियों द्वारा मकान , गोदाम तथा मैरिज गार्डन बनाकर स्थाई कब्जा जमा लिया गया था। उस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने इंटक मैदान की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया । इस 9 बीघा भूमि का  बाजार मूल्य लगभग 60 करोड़ रुपये है।