कांग्रेस गठबंधन का जादू सिर चढ़कर बोला
सुनहरा संसार
झारखंड से कांग्रेस गठबंधन के लिए अच्छी खबर आ रही है। यहां अब तक रुझानों से तय माना जा रहा है कि जनता ने मोदी और साह के वादो को नकार कर एक बार फिर कांग्रेस गठबंधन में विस्वास जताया है।
झारखंड विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में अब तक मिले रुझानों के अनुसार, राज्य की 41 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन आगे है वहीं भाजपा 29 सीटों पर आगे चल रही है। गठबंधन में जेएमएम 24 विधानसभा सीटों पर, कांग्रेस 12 विधानसभा सीटों पर, राजद पांच विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जेवीएम (पी) तीन सीटों पर, आजसू दो , भाकपा माले, एनसीपी एक-एक सीट पर और निर्दलीय तीन विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। यदि अंत तक इसी तरह के नतीजे रहे तो पक्का है एक राज्य की सत्ता और कांग्रेस गठबंधन की झोली में आ जाएगी।